Indore News : इंदौर के ऐतिहासिक गांधी हॉल किराए पर दे दिया है। स्मार्ट सिटी द्वारा टेंडर निकाल कर एक निजी कंपनी को लीज पर दिया गया है इसके एवज में कंपनी प्रतिवर्ष नगर निगम को 50 लाख रुपए देंगे। वहीं गांधी हाल में होने वाले आयोजनों के लिए बुकिंग आदि का निर्णय अब निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा और किराया का निर्धारण भी वही करेंगे।
इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा गोपाल मंदिर, राजवाड़ा और गांधी हॉल जैसे ऐतिहासिक धरोहरो के रखरखाव करने और उनके पुनरुद्धार पर करोड़ों रुपए खर्च किया गया है। ऐतिहासिक इमारतों को सवारने के बाद अब स्मार्ट सिटी कंपनी ने अंग्रेज कालीन गांधी हाल को उज्जैन की एक निजी कंपनी को किराए पर दे दिया है इससे प्रतिवर्ष 50 लाख रुपए की आय होगी। जबकि गांधी हाल परिसर में होने वाले आयोजनों के लिए किराया तथा कार्यक्रमों की स्वीकृति आदि के लिए निजी कंपनी द्वारा ही तय किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने किया विरोध
गांधी हॉल को लीज पर देने के मामले में आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है और 119 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत को निजी हाथों में सौंपने का विरोध किया है। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि 6 करोड़ 26 लाख रुपए सरकारी राशि खर्च करने के बाद गांधी हाल को निजी कंपनी को सौपना उचित निर्णय नहीं है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट