Indore News : पंचायत कर्मचारियों ने सीएम और सरकार के खिलाफ फोड़ी मटकियां

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में सोमवार को सरकारी सेवा में पदस्थ कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज के खिलाफ मटकी फोड़ प्रदर्शन कर विरोध जताया। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा द्वारा 22 जुलाई से की जा रही हड़ताल ने शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) पर जमकर हमला बोला है।

यह भी पढ़ें…भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर को शिवराज ने किया फोन, कही ये बड़ी बात

दरअसल, इंदौर से सोमवार को जो तस्वीरे सामने आई है वो प्रदेश सरकार पर सवाल उठाने के लिए काफी है। दरअसल, यहां पर प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा की महिला कर्मचारियों द्वारा सरकार को तिलांजलि देते हुए मटकी फोड़ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया गया। विरोध प्रदर्शन जे दौरान महिला कर्मियों ने न सिर्फ मटकी को लेकर सड़क पर पैदल मार्च किया बल्कि उन्होंने आक्रोश जताते हुए मटकी फोड़कर उसे पैरों से कुचल दिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur