Indore News : राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, छह सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने इलाके में सघन छानबीन करते हुए सीसीटीवी कैमरा की मदद ली और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Indore News : तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को फरियादी सूरज ने अपने साथ हुई अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल लूट की शिकायत थाने पर दर्ज कराई थी पुलिस तेजाजी नगर ने फरियादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की तलाश उस वक्त खत्म हुई जब मोबाइल लूटने वाली एक गैंग के छह सदस्य पुलिस के हाथ लगे पकड़े गए आरोपियों से पुलिस में 17 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जप्त की है।
यह है मामला
बता दें कि राह चलते आदमी से मोबाइल लूटने वाले मोटरसाइकिल सवारों की छह सदस्य गैंग पुलिस तेजाजी नगर ने पकड़ी है और पकड़े गए आरोपियों से ऊंची कंपनियों के लाखों रुपए के मोबाइल और वारदात करने में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल भी जप्त की है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सूरज के साथ 25 अगस्त को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाश उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे फरियादी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इलाके में सघन छानबीन करते हुए सीसीटीवी कैमरा की मदद ली और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
संबंधित खबरें -
अधिकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी अच्छी करते थे सुनसान और खाली इलाकों में दिखने वाले व्यक्ति को अपना निशाना बनाते थे।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट