इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। वाहनों की खरीद के बाद नाम बदलवाना हो या लाइसेंस बनवाना हो। इससे सम्बंधित कार्यों को करने के लिए रोजाना लगभग 2000 से अधिक लोग Indore RTO आते -जाते हैं। यहाँ आम लोग के साथ साथ एजेंट्स का भी आना जाना बना रहता है। जिसकी वजह से यहाँ पर अच्छी खासी भीड़ हो जाती है। तो अगर आप का भी काम Indore RTO में पड़ता है तो आपके लिए ये खबर है।
यह भी पढ़ें – Sehore News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की शानदार पहल
दरअसल परिवहन विभाग जल्द ही अधिकांश कार्यक्रम ऑनलाइन चालू करने वाला है जिससे कार्यालय का चक्कर लगाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। ऑनलाइन प्लेटफार्म शुरू होने के बाद लोगों को आवेदन देने के लिए आरटीओ नहीं आना पड़ेगा। इसकी तयारी जोर शोर से परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार रोजाना कम से कम 1000 आवेदन आते हैं वाहनों के नाम ट्रांसफर के लिए। नियमानुसार वाहन के ओरिजनल मालिक के साथ साथ खरीददार को भी जाना पड़ता है। इन दोनों को ही आरटीओ अधिकारियों के सामने पेश होना होता है कन्फर्म करने के लिए की असली मालिक ने वाहन बेच दी है।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News : तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 गंभीर
एआरटीओ हदीश यादव के अनुसार वैसे तो कई सुविधाएँ इंदौर परिवहन विभाग ऑनलाइन दे रहा है। अब हम नाम ट्रांसफर का काम आनलाइन करने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी पुष्टि के लिए आधार कार्ड का उपयोग होगा। आधार कार्ड डालते ही ओटीपी आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे। इसके बाद यह मान लिया जायेगा की सामने वाले ने अपनी गाडी बेच दी है। ठीक यही प्रक्रिया खरीददार को भी करनी होगी ताकि अपडेट किया जा सके कि इस व्यक्ति ने उस वाहन को खरीद लिया है। यह काम तेजी से प्रोसेस हो रहा है। हम इसे जल्द ही लांच करेंगे।