Fri, Dec 26, 2025

Indore News : प्रॉपर्टी ब्रोकर की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Indore News : प्रॉपर्टी ब्रोकर की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Indore News :  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेता कल बुधवार को इंदौर गौरव दिवस कार्यक्रम में मौजूद थे, पुलिस के आला अधिकारी वीआईपी की सुरक्षा में तैनात थे तो वहीं दूसरी ओर बेख़ौफ़ बदमाशों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है

इंदौर मे देर रात प्रॉपर्टी ब्रोकर मोहित पटेल का शव पुलिस को उसकी गाड़ी में मिला, उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी पुलिस को गाड़ी में ही मिली,  घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दोस्त मोहित को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक मोहित के सीने पर 2 गोलियां लगी है हालांकि हत्याकांड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है मोहित जिस कार में अचानक किसी से मिलने पहुंचा था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहित की किसी से कोई पुरानी रंजिश हो सकती है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मोहित जिस कार से गया था उसमें पुलिस को गोली के खोल भी बरामद हुए हैं वहीं मोहित की लाइसेंसी रिवाल्वर भी कार में ही मौजूद थी। फिलहाल पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट