इंदौर, डेस्क रिपोर्ट । इंदौर में बुधवार दोपहर से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने देर शाम होते होते होते कई इलाकों में रफ़्तार पकड़ ली। बारिश का यह सिलसिला गुरूवार सुबह 10 बजे तक जारी रहा, कभी धीमी तो कभी तेज बारिश ने शहर को तर बतर कर दिया। बारिश का असर इंदौर में होने वाली शादी समारोह सहित कई आयोजनों पर भी देखने को मिला,कई शादिया गार्डन में होने से मेहमानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि बारिश ने शादी की मस्ती को थोड़ा फीका कर दिया।
MPPSC Exam Calender 2021-22 : परीक्षा कार्यक्रम जारी, दिसंबर में आएंगे रिजल्ट
लगातार बारिश से जहाँ मौसम में ठण्ड घुल गई वही तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक़ शहर का अधिकतम तापमान जहाँ 23 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है। वही शहर में इस तरह का मौसम 3 दिसंबर तक बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बादलों की वजह से शहरवासियों ठिठुरन भी महसूस होने लगी है। लोग अलसुबह से गर्म और ऊनी वस्त्र पहने हुए नजर आए।