Indore News : मप्र में विधानसभा चुनावों से पहले राज्य शासन ने संबल योजना के हितग्राहियों के खातों में करोड़ों रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी है, योजना के तहत इंदौर के 677 हितग्राहियों को लगभग 15 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सांकेतिक रूप से यह राशि हितग्राहियों का वितरित की है।
विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राही मूलक योजनाओं में लोगों को सीधा लाभ दे रहे हैं। लाडली बहना योजना के तहत 2 महीने से महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए के अलावा संबल योजना के तहत पूरे प्रदेश में 26000 से अधिक हितग्राहियों को लगभग 583 करोड रुपए दिए गए हैं।
इंदौर में 677 हितग्राहियों को मिली 14 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि
इंदौर जिले 677 हितग्राहियों को 14 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि दी गई। संबल योजना के तहत यह राशि पात्र हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की गई जबकि स्थानीय अधिकारियों अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा नगर निगम अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर और श्रम आयुक्त द्वारा सांकेतिक रूप से को हितग्राहियों को वितरित की गई।
संबल योजना के 583 करोड़ 36 लाख रुपये सिंगल क्लिक से खातों में ट्रांसफर
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल 11 जुलाई को विधानसभा भवन स्थित कैबिनेट कक्ष में संबल योजना के अनुग्रह सहायता घटक में 26 हजार 150 श्रमिक परिवारों को 583 करोड़ 36 लाख रुपये सिंगल क्लिक से खातों में ट्रांसफर किये।