एसबीआई मैनेजर के साथ 27 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज

एसबीआई बैंक के तत्कालीन मैनेजर से 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामले में जांच के बाद हकीकत सामने आएगी।

indore crime branch

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ एसबीआई के तत्कालीन मैनेजर ने क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि फरियादी जब मैनेजर के पोस्ट पर थे जब मोटर्स कम्पनी के डायरेक्टर के नाम से फ़ोन आया था जिसमे कहा गया कि मुझे अर्जेंट पैसा इन्वेस्ट करना है मेरी चेक बुक खत्म हो चुकी है और इसके चलते में ऑफिशल लेटर भेज रहा हूं और फोन करने वाले ने कंपनी के ऑफिशल मेल भी किया। फरियादी के पास सभी चीज जब पहुंचे तो उन्होंने आए हुए लेटर पर दस्तखत देखे तो हु बहू असली लग रहे थे जिस पर फरियादी ने तीन बैंकों में तत्काल ट्रांजैक्शन कराया जो की 27 लाख रुपए का था ट्रांजैक्शन हो जाने के बाद मैनेजर ने मोटर कंपनी के डायरेक्टर से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई ट्रांजैक्शन उनके द्वारा नहीं कराया गया है।

ठगी की जानकारी सामने आने के बाद फरियादी ने क्राइम ब्रांच इंदौर में प्रकरण दर्ज कराया है और क्राइम ब्रांच तीन पहलुओंं पर मामले में जांच कर रही है क्राइम ब्रांच आने वाले मेल अकाउंट के एड्रेस की जांच करेगी जिन एक्यून्ट में पैसा गया है और जिस नम्बर से फोन आया ये तीनो लिंक पर जांच की जावेगी।

एसबीआई बैंक के तत्कालीन मैनेजर से 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामले में जांच के बाद हकीकत सामने आएगी।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News