Fri, Dec 26, 2025

Indore News : मार्केट से गायब है छोटे स्टाम्प और पोस्टल आर्डर

Written by:Amit Sengar
Published:
Indore News : मार्केट से गायब है छोटे स्टाम्प और पोस्टल आर्डर

Indore News : इंदौर शहर में इन दिनों 10 और 20 रुपए के स्टाम्प तथा पोस्टल आर्डर बाजार से गायब है। वेंडरों को 10 और 20 रुपए के स्टाम्प नहीं मिल रहे हैं, जबकि शहर के किसी भी डॉक घर में पोस्टल आर्डर भी नहीं मिल पा रहे हैं, ऐसे में सबसे अधिक आरटीआई का काम प्रभावित हो रहा है।

सरकार ने सभी कामकाज ऑनलाइन कर दिया है। ऐसे में स्टांप को भी ई स्टांप में बदल दिया है और संपत्तियों के पंजीयन एग्रीमेंट तथा अन्य कार्य में ई स्टाम्प का उपयोग किया जा रहा है। उक्त कार्य के लिए बड़े स्टाम्प की जरुरत होती है जो ई स्टाम्प से पूरी हो रही है जबकि सूचना के अधिकार जैसे काम के लिए उपयोग आने वाला 10 रुपए का स्टाम्प नहीं मिलने से सबसे अधिक आईटीआई का कामकाज प्रभावित हो रहा है। ज्ञात हो कि पिछले कई महीनो से 10 और 20 रुपए के स्टाम्प नदारद है।

सेट बनाकर दे रहे पोस्टल

करीब 2 महिने से 10 रुपए के पोस्टल ऑर्डर की भी तंगी है। डाकघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 माह से सप्लाई नहीं हुई है। 10 ₹ का पोस्टल आर्डर मांगने पर डॉक विभाग के कर्मचारी 7, 2 और 1 ₹ का पोस्टल आर्डर का सेट बना कर दे रहे हैं।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट