Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक एआईसीटीएसएल धारा शहर में चलाई जा रही आई बस में शाम को अचानक आग लग गई। बस में धुआं उठता देख ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी को रोका और फिर यात्री बस से कूदकर भागने लगे। हालांकि अचानक हुई इस दुर्घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
बता दें कि आई बस यात्रियों को बस स्टॉप से बैठाकर अगले निर्धारित बस स्टॉप पर ही छोड़ जाता है। बीच में बस का दरवाजा नहीं खुलता और बस रोकने की संभावना भी कम है और आई बस का सफर शहर में सबसे सुरक्षित माना जाता है। लेकिन आज शाम को अचानक घटी एक घटना से लोगों की जान पर बन आई।
दरअसल शहर में बीआरटीएस पर संचालित आई बस में आज शाम को अचानक धुआं उठने लगा। बस के इंजन से धुआं उठता देख ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत गाड़ी रोक कर दरवाजे खोल दिए जिसके बाद बस में सवार सभी यात्री ताबड़तोड़ बस से उतरकर बाहर भागे। घटना शाम को करीब 6.30 से 7 बजे के बीच की है और आई बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। हालांकि इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट