Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पलासिया थाना इलाके के विनोबा नगर में अज्ञात लोगों द्वारा चार पहिया वाहनों को नुकसान पहुँचते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी। घटना के सम्बंध में थाने को जनाकारी दी गई और मामले में चार लोगो की पहचान की जिसमें एक नाबालिग है घटनाकरित करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एक ओर आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में होगा।
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में देर रात बदमाशों के द्वारा पार्किंग में खड़ी कई कारों में तोड़फोड़ की गई थी। जिसमें आरोपियों के द्वारा तोड़फोड़ की घटना में कई चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। जिसमें फरियादियों के द्वारा पलासिया थाने पर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही घटना करने वाले आरोपियों में एक नाबालिग़ भी शामिल है वही इन आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड भी पुलिस द्वारा खंगाले रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट