Wed, Dec 31, 2025

Indore News: इंदौर में गूंजा बजरंगबली और सियाराम का नारा

Published:
Indore News: इंदौर में गूंजा बजरंगबली और सियाराम का नारा

इंदौर, आकाश धौलपुरे। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरुवार रात को अनूठा और उत्सवी माहौल देखने को मिला। यहां के समाजवादी इंदिरा नगर में लोगो द्वारा बजरंगबली की जय और जय जय सियाराम के उद्घोष के साथ गणेश मंदिर में पूजन अर्चन किया। दरअसल, गुरुवार को यहां विशेष रूप से राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक सदस्य और मुखिया प्रवीण तोगड़िया पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें – फोन और गैजेट्स ने कर दिया है सोना हराम, तो बिस्तर पर करें बस ये तीन अभ्यास

उनके पहुंचने के साथ ही मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उनका फूलों और माला से स्वागत किया। इस दौरान तोगड़िया ने समाजवादी नगर मंदिर परिसर उद्यान में भगवान गणेश की प्रतिमा के दर्शन किये। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के मुखिया प्रवीण तोगड़िया ने मौजूद लोगों को शपथ दिलाई ताकि लोग हिंदू परम्परा के मुताबिक माता पिता और सृष्टि का आदर कर लोगो की सेवा की करें।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 11 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

इस अवसर पर बड़ी संख्या में रहवासियों सहित राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके साथ ही श्री गणेश की पूजा अर्चन कर बजरंगबली और श्री राम के नाम का उद्घोष किया गया।