Indore News : प्रदेश में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कनाड़िया थाना इलाके का है जहाँ सूने मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि यह पूरा मामला कनाडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोकुल नगर में श्री वसुंधरा अपार्टमेंट का है। यहां रहने वाले विकास जैन के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तभी उनके सूने मकान में चोरी की वारदात हो गई। पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम छोड़ कर घर पर पहुंचे, तो देखा कि घर के कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में रखे हुए सोने चांदी के जेवराज सहित 5 से 6 लाख रुपए की नगदी चोर चुरा कर ले गए हैं।
सोने (Gold) के जेवरात सहित नगदी पार
एडिशनल डीसीपी के अनुसार फरियादी ने बताया कि घर से तकरीबन एक घण्टे के लिए बाहर गया था आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था घर में समान अस्त व्यस्त पड़ा था अलमारी खुली हुई थी और नकदी रुपये जेवलरी गायब थे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और जांच में आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जावेगी। एडिशनल डीसीपी ने ये भी कहा कि फरियादी द्वारा ये भी बताया गया कि साले की शादी के लिए कुछ रुपया भी लाया था जो घर मे रखा था।
अज्ञात चोरों (Thief) की तलाश में जुटी पुलिस
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर की तलाश पुलिस करने में जुटी हुई है और चोर तक पहुँचने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट