Indore News : इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होते ही ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा लगाने वालों की धर पकड़ इंदौर पुलिस कर रही है। लसूडिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान को जब्त किया है।
क्या है पूरा मामला
आईपीएल के ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है और इसी का नतीजा है कि इंदौर की लसुडिया पुलिस ने एक बार और आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले कुछ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरियों से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सट्टे में काम आने वाले संसाधन मौके से पुलिस ने जप्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के अनुसार फिलहाल तीन आरोपी इस सट्टे में हाथ लगे हैं, और पूछताछ में और भी लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है। पुलिस आईपीएल के सट्टे को लेकर बेहद गंभीर है। सट्टा लगाने वाले के मुखिया तक पहुंचाने की कोशिश पुलिस कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट