Thu, Dec 25, 2025

Indore News : डॉलर मार्केट से लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
Indore News : डॉलर मार्केट से लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शनिवार रात जेल रोड के डॉलर मार्केट से लाखों रुपए के मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी किए हुए लाखों रुपए के मोबाइल में जप्त होना बताया है। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए पूरे घटनाक्रम की संपूर्ण जानकारी मीडिया को दी है।

यह है मामला

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, एक आरोपित का नाम फैजल खान है। वह आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहता है। आरोपित साथी के साथ चोरी करने आया था। पुलिस ने घटना के बाद जेल रोड से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो मधुमिलन तक उसके जाने का पता चला। इसके बाद अलग-अलग मुखबिरों को फुटेज दिखाए और फैजल की जानकारी निकाली। टीम ने उसके घर छापा मारा तो स्वजन ने बताया वह तो छह महीने से घर ही नहीं आया। फैजल स्मैक का नशा करता है। चोरी भी नशे के लिए ही करता है। टीम ने मंगलवार रात दोनों ही आरोपियों को नासिक से गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से 59 मोबाइल पुलिस ने जप्त किए है।

बता दें कि एमजी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डॉलर मार्केट के व्यापारी रिंकू की दुकान में आरोपियों ने चोरी की घटना को चार दिन पहले देर रात अंजाम दिया था पुलिस की मानें तो दोनों आरोपियों में से एक आरोपी पर पहले के मारपीट की वारदातों में भी शामिल रहने की बात कही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी निकालने में जुटी है वहीं बताया जा रहा है कि चोरों का खास मकसद खुद की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पकड़े गए दोनों आरोपी फैजल और विजयंत है जो फिलहाल पुलिस एमजीरोड की पकड़ में है और पुलिस दोनों अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपियों से और मामले में खुलासा होने की उम्मीद है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट