Indore News : कर्ज के बोझ तले रेडीमेड कारोबारी ने चुना ये खौफनाक रास्ता

इंदौर,आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर (indore) में एक रेडीमेड कारोबारी (readymade businessman) ने कर्ज के बढ़ते दबाव के चलते परेशान होकर सुसाइड (suicide) कर लिया। बताया जा रहा है कि रेडीमेड कारोबारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें अपने बच्चों को हिदायत देने के साथ ही लेनदार और देनदारों का भी जिक्र किया है। वही पुलिस एरोड्रम पुलिस ने तीन पेज के सुसाइड नोट को जब्त कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…जिराफ की लंबी गर्दन में फंसा गाड़ी का टायर, रेस्क्यू टीम के इस आइडिये से मिली राहत


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”