Indore News : इंदौर के खजराना पुलिस ने चोरी की वारदातों का पर्दाफाश कर शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है और पहले से कई अपराधों से लदा हाशिम नामक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो लाख रूपये का मश्रुका जप्त किया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि दो दिन पहले खजराना इलाके में एक बड़ी नाकाम देने की घटना हुई फरियादी की शिकायत पर पुलिस में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और तलाश खत्म हुई अब हाशिम नामक एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा पकड़े जाने के बाद हाशिम से शक्ति से पूछताछ की तो उसका कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले जिनका कीमत तकरीबन 2 लाख रुपए है।
पकड़े गए आरोपी को लेकर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पहले भी कई अपराध आरोपी पर दर्ज है पुलिस आरोपी से अन्य और मामलों में पूछताछ कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट