MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Indore News : तीन राज्यों के वांटेड को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

Written by:Atul Saxena
Published:
Indore News : तीन राज्यों के वांटेड को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। महाराष्ट्र के धुले, मध्य प्रदेश के मंदसौर और राजस्थान के एक कस्बे सहित इंदौर (Indore News) के कई थाना क्षेत्रों में नकबजनी सहित अन्य अपराधों में वांटेड एक इनामी बदमाश को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस(Indore Crime Branch Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब अन्य राज्यों को इसकी सूचना दे रही है।

पुलिस के मुताबिक इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 5 हजार का इनामी बदमाश मनोज खटीक इंदौर शहर में आने वाला है जिसके बाद उसके इंदौर पहुंचने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर मनोज खटीक को गिरफ्तार किया। बदमाश मनोज के कब्जे से पुलिस ने एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त किया है।

ये भी पढ़ें – अच्छी खबर : इजराइल को भाया MP, दी बड़ी सौगात, बढ़ेगा रोजगार और पर्यटन

शातिर नकबजन मनोज की इंदौर पुलिस ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र और राजस्थान की पुलिस भी तलाश कर रही थी। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने देशी कट्टे सहित एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। मनोज की गैंग के दो शातिर आरोपी देवेंद्र उर्फ देव पिता रामलाल गुर्जर व पवन उर्फ भूरा पिता रामदास आर्य को क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा चोरी के आभूषण व चोरी किये गए वाहनों के साथ करीब 30 लाख के मशरूका के साथ पहले ही पकड़ लिया गया है।

ये भी पढ़ें – AFCAT Results 2022: खत्म होगा आपका इंतज़ार! जल्द ही जारी होंगे परिणाम

आरोपी मनोज उर्फ राहुल पिता ठाकुरदास खटीक,  खटीक मोहल्ला भिंड जिले का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने इंदौर के लसूड़िया, विजय नगर, कनाड़िया और परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक दर्जन नकबजनी की वारदात को करना कबूल किया है। आरोपी मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में चोरी, नकबजनी के अपराध में जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें – शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अब मनाया जायेगा “ग्राम गौरव दिवस”, सीएम ने कही बड़ी बात

परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्वेदी ने बताया कि मनोज खटीक की तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी जिसके अब इंदौर पुलिस अन्य राज्यों को सूचना कर रही है।