Indore News : व्यापारी बेचना चाह रहा था अपनी कार, बिकने के पहले ही चोर ले उड़े, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

घटना नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

indore news

Indore News : इंदौर में ट्रांसपोर्ट व्यापारी की कार चोरी होने का मामला सामने आया है। महंगी चार पहिया वाहन अपने साथ चोरी कर चंद मिनट में फरार हो गए हालांकि पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कार मालिक ने अपनी कार बेचने का मन बनाया अपने नौकर को भी कार बेचने के लिए कहा था ओर सोशल प्लेटफार्म पर भी गाड़ी बेचने के लिए फोटोस डाले थे जिस पर कई लोगो को नोकर ने गाड़ी दिखाई अनुमानित उन्ही में से किसी ने घटनाकारित की है ये अनुमानित कहना है एडीशनल डीसीपी आनन्द यादव का मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव के मुताबिक ट्रांसपोर्ट भंवरकुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कॉलोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यापारी हरजिंदर सिंह की क्रेटा कार को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए बताया जा रहा है कि कार को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर भी डाला गया था तो वही उनके यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा भी कई लोगों को यह कार दिखाई गई थी लेकिन किसी ने इस कार को अभी तक खरीद नहीं था पुलिस का मानना है कि जिन लोगों को यह वहां दिखाया गया था उन्हें में से किसी व्यक्ति द्वारा इस चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया है क्योंकि उन्हें मालूम था कि यह वाहन इसी स्थान पर खड़ा रहता है वाहन चोर भी चार पहिया वाहन से ही आए थे और फिर चुरा कर चंद मिनट में फरार हो गए पूरी घटना वहां नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

सामने आई सीसी टीवी फुटेज और पुलिस की टीम जो चोरों का पता लगाने में जुटी है उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News