Indore News : पति से झगड़े के बाद तीसरी मंजिल से कूदी महिला, मौत, लोगों ने समझाया लेकिन नहीं मानी

पुलिस थाना लसूडिया ने आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम करते हुए आगे जांच शुरू कर दी है।

indore news

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ रविवार (4 अगस्त) की शाम परिवार में पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई और गुस्साई पत्नी ने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने टावर से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने महिला को समझाने में कोशिश की लेकिन गुस्से से लबरेज महिला ना मानी और ऊपर से कूद कर खुदकुशी कर ली पुलिस थाना लसूडिया ने आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम करते हुए आगे जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

इलाके के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने हुई घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए घटना का होना और पति-पत्नी के बीच कहासुनी होना बताया है साथ ही एडिशनल डीसीपी ने पूरे मामले में सूक्ष्मता से जांच करने की बात मीडिया से कही है।

गौरतलब है कि पुलिस थाना लसूडिया के सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाले एक परिवार जिसमे अधिकारी के अनुसार परिवार में पति पत्नी और दो मासूम बच्चे भी है। पुलिस ने खुदकुशी ममाले में मर्ग कायम किया है और आगे मामले की जांच की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News