Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला द्वारा पुलिस से की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
बता दें कि सिमरोल थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने साथ शारीरिक शोषण करने वाले एक आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने बताया कि आरोपी का नाम लेखराज है जो कि सिमरोल थाना क्षेत्र का ही निवासी है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आरोप है कि युवती का शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया और जब कभी शादी करने की बात होती तो वह मुकर जाता। फिलहाल पुलिस द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
जल्द ही आरोपी होगा पुलिस की गिरफ्त में
दर्ज मुकदमे को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने घटना को लेकर मीडिया को प्रकरण का दर्ज होना बताया है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट