इंदौर निकाय चुनाव : शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रो के मतदाताओं में दिखा उत्साह

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश निकाय चुनाव (mp nikay election) के सबसे ज्यादा राजस्व देने नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए ठीक शाम 5 बजे मतदान समाप्त हो गया। हालांकि, मतदान के आधिकारिक आंकड़े की बात करे तो शाम तक बजे तक इंदौर (indore) के शहरी क्षेत्र की 6 विधानसभा क्षेत्रों में इंदौर में 60.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा जिले की 8 नगर परिषदों में कुल 76.02 प्रतिशत मतदान किया गया। जहां इंदौर शहरी क्षेत्र में जहां सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत 63.88प्रतिशत विधानसभा क्रमांक 1 में हुआ है तो सबसे कम मतदान प्रतिशत के साथ विधानसभा 5 रही जहां केवल 58.06 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया।

यह भी पढ़े…एथलीट पीटी उषा, इलैयाराजा, वी विजयेंद्र प्रसाद और वीरेंद्र हेगड़े को राज्यसभा के लिए किया गया नामित


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”