MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा मॉल है इंदौर का Phoenix Citadel, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा मॉल है इंदौर का Phoenix Citadel, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Indore Phoenix Citadel : इंदौर में फीनिक्स मिल्स लिमिटेड सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा मॉल फीनिक्स सिटाडेल ओपन किया है। इस मॉल को 19 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। ये मॉल इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जब से इस मॉल का शुभारंभ हुआ है तब से यहां लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।

Phoenix Citadel

वहीं इस मॉल तक पहुंचने के लिए लोगों को घंटों ट्रैफिक में परेशान भी होना पड़ रहा है। नए साल के दिन इस मॉल में लोगों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिली। इतना ही नहीं क्रिसमस वाले दिन तो इस मॉल में पैर रखने तक की जगह नहीं थी लोगों ने 3-3 घंटे ट्रैफिक में इंतजार करने के बाद मॉल को अंदर से देखा। फीनिक्स सिटाडेल मॉल फैशन और फैमिली एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है। चलिए जानते है इस मॉल की खासियत –

फीनिक्स सिटाडेल मॉल –

Phoenix Citadel

ये मॉल 19 एकड़ की जमीन पर बना हुआ है। इस मॉल का दृश्य बेहद ही खूबसूरत है। अब तक सोशल मीडिया पर इस मॉल की कई वीडियो और फोटो वायरल हो चुकी हैं। लोग इस मॉल के इंटीरियर को देख उससे आकर्षित हो रहे हैं। फीनिक्स सिटाडेल अपने खूबसूरत और भव्य आर्किटेक्चर के साथ ‘मॉल ऑफ द फ्यूचर’ और वास्तव में मॉल ऑफ मध्य प्रदेश है। इस मॉल में आपको नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ब्रांड के कलेक्शन मिल जाएंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lavya Singh (@my_camera_loves_you)

यहां शॉपिंग करने के साथ ही आपको बच्चों के लिए गेम जोन, मूवी थिएटर, फ़ूड कोट आदि सब कुछ मिल जाएगा। इस मॉल में घूमने के लिए और शॉपिंग के ढेरों ऑप्शन उपलब्ध है। खास बात ये है कि फीनिक्स मॉल में 100 से ज्यादा ब्रांड्स ऐसे हैं, जो इंदौर में पहली बार अपने स्टोर शुरू कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस मॉल को 800 करोड़ की लागत में बनाया गया है। इस मॉल में 650 से ज्यादा लोग फ़ूड कोट में बैठ सकते हैं वहीं 75 से ज्यादा डाइनिंग यहां उपलब्ध है।