Indore News : इंदौर में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट कर जूते की लेस बंधवाने वाले बदमाश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश को पुलिस मौके पर लेकर पहुंची जहां उसने अपराध से तौबा करते हुए माफी नामे का वीडियो भी वायरल हुआ है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरे मामले में बताया जा रहा है कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित भोलाराम उस्ताद मार्ग पर गाड़ी चलाने को लेकर विवाद बताया जा रहा है इसके बाद में बदमाश द्वारा युवक को रोक लिया गया और उसके बाद उसके साथ में जमकर मारपीट की गई पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में नजर आया था कि युवक के साथ मारपीट करने के बाद में बैठ कर जूते की लेस बनवाई गई।
इस गंभीर मामले को पुलिस ने तुरंत संज्ञान में लिया और फिर बदमाश रोहित की तलाश शुरू की गई और उसे पकड़ा गया है तो वही घटनास्थल कभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित साफ तौर पर कहता हुआ नजर आ रहा है कि अब इस क्षेत्र में नहीं आऊंगा और किसी से विवाद नहीं करूंगा। फिलहाल पुलिस पूरा मामले में जांच में जुटी हुई तो वही वायरल वीडियो की भी जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि रोहित पर पहले भी कई अपराध दर्ज हैं और उसे पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट