Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां चोरों ने काम करने के बहाने घर से आभूषण और लाखों के समान ले गए थे। जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, दोनों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में पूछताछ की जा रही है। आइए जानते हैं विस्तार से…

जूनी क्षेत्र का मामला
दरअसल, जिले में चोरी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिनके कारनामा आए दिन हमें यह सुनने या देखने को मिलते हैं। जिसका एक ताजा उदाहरण जूनी क्षेत्र से सामने आया है, जहां चोरों ने काम करने के बहाने घर से आभूषण ले गए थे। जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया है। बता दें कि फरियादी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि काम करने का बहाना कर लकी और धीरज उनके घर से सोने के आभूषण चुराकर ले गए। जिसपर टीम का गठन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।
एसीपी ने दी ये जानकारी
लकड़ी की अलमारी का दराज ठीक करने के लिए मिस्त्री लकी और धीरज को बुलाया गया था। काम खत्म कर दोनों घर से चले गए। जिसके बाद फरियादी ने जब अपनी दराज को खोलकर देखा, तो उसमें रखे सोने के आभूषण गायब थे। जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है। फिलहाल, हिरासत में लेकर दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की गई। इस दौरान धीरज और उसके दोस्त ने घर से गहनों की चोरी करना कबूल कर लिया है- देवेंद्र सिंह धुर्वे, एसीपी
इंदौर, शकील अंसारी