MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

इंदौर पुलिस की कार्रवाई, वाहन चोरी करने वाले 2 चोरों को किया गिरफ्तार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इंदौर पुलिस की कार्रवाई, वाहन चोरी करने वाले 2 चोरों को किया गिरफ्तार

Indore News : इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से गाड़ियां भी जब्त की गई है। जिसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है। फिलहाल, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पुछताछ की जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं यहां…

इस तरह हुआ खुलासा

दरअसल, मामला छोटी ग्वाला टोली की है। जब आरोपित नाबालिग मोबाइल गेम में पैसे हार जाने के कारण गाडियां चुराने लगा था। जांच अधिकारी के अनुसार, पुलिस चेकिंग के दौरान युवक को रोककर गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए जो उनके द्वारा नहीं दिखा पाने के कारण थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। तब इस बात का खुलासा हो पाया।

पूछताछ जारी

पुलिस से पूछताछ करने पर पता चला कि चोरी करने की वजह गेम खेलने के दौरान पापा के अकाउंट से रुपये ट्रान्सफर कर दिए और अब रुपये लौटने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस दोनो से पूछताछ में जुटी है। जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है।

इंदौर, शकील अंसारी