Indore पुलिस की कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंतिम चौराहे का है, जहां वाहन चेकिंग लगाई गई जोकि कारगार साबित हुई। जांच अधिकारी ने डीलक्स बाइक पर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

Arrest

Indore News : इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, मल्हारगंज थाने के पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नशीला पदार्थ बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर सहित बाइक जब्त की गई है। फिलहाल, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पूछताछ की जा रही है। आइए जानते हैं विस्तार से…

मल्हारगंज थाना क्षेत्र का मामला

दरअसल, मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंतिम चौराहे का है, जहां वाहन चेकिंग लगाई गई जोकि कारगार साबित हुई। जांच अधिकारी ने डीलक्स बाइक पर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह उज्जैन से नशीला पदार्थ लाकर यहां सप्लाई करते थे। बता दें कि शहर में आए-दिन ऐसी तस्करी की जा रही है। जिसपर पुलिस द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जांच अधिकारी ने कही ये बात

पुलिस को देखकर दोनों सकपका गए और भागने की कोशिश की लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए। वहीं, पुलिस की तलाशी के दौरान 12 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया, जिसे पीछे बैठा युवक छिपा रहा था। जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों युवक खुद भी नशे के आदि हैं। फिलहाल, दोनों से पूछताछ की कार्रवाई जारी है। मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं- बैसाखू धुर्वे, जांच अधिकारी

इंदौर, शकील अंसारी


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News