इंदौर : ISIS द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ड्रग को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमानक ड्रग जब्त, 2 गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

इंदौर,आकाश धोलपुरे। वैश्विक आतंकी संगठन ISIS द्वारा इस्तेमाल की जाने नशीली दवाओं का अवैध कारोबार इन दिनों मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में जमकर फलफूल रहा है। ये ही वजह है कि इंदौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक बड़े ड्रग कारोबार का भंडाफोड़ किया है इंदौर क्राइम ब्रांच व सदर बाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड की 2160 टेबलेट के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जो आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रतिबंधित टेबलेट का विक्रय करते थे। इस दवाई को आतंकी संगठन ISIS ड्रग व फाइटर ड्रग्स के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़े…अजमेर शरीफ दरगाह में जायरीनों के फोन चोरी करने वाले जबलपुर से गिरफ्तार

दरअसल, ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर I(Indore) पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त को लेकर कार्रवाई कर रही है। बता दे कि इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति जिसका नाम रितेश पांडे है, क्षेत्र में अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर सदर बाजार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर रितेश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में एक मेडिकल से अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड लिया जाना बताया। पुलिस ने मेडिकल संचालक जितेंद्र जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो जितेंद्र ने बताया कि अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड 2160 टेबलेट बिना डॉक्टर की सलाह के दी गई थी।

यह भी पढ़े…जबलपुर : यात्रियों के लिए बड़ी खबर, मदन महल स्टेशन पर 08 ट्रेनों का नही होगा ठहराव

इधर, क्राइम ब्रांच डीसीपी निमेश अग्रवाल ने बताया कि अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड का इस्तेमाल आतंकवादी द्वारा किया जाता है और इस दवाई को आतंकी संगठन ISIS ड्रग व फाइटर ड्रग्स के नाम से भी जाना जाता है। अब पुलिस ने दोनों आरोपियो पर एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News