Indore News : हमेशा किसी ना किसी मुद्दे को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बना रहने वाले इंदौर जिले से एक खबर सामने आई है। जब सांवेर पुलिस ने ट्रक से कटिंग कर माल चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और ट्रक से चुराए गए बॉक्स बरामद हुए हैं। जिनपर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम का गठन किया और यह सफलता हासिल की है।

पूरा मामला
दरअसल, आयशर वाहन चालक फरियादी योगेश साल्वी ने थाने में में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे अपनी आयशर कंटेनर MP13 GB 6555 से परचूने और मेडिकल दवाइयां लेकर इंदौर से रतलाम जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में क्षिप्रा सांवेर रोड पर जामोदी फाटा के पास उन्हें कंटेनर के पीछे से आवाज आई। जब उन्होंने वाहन रोककर देखा तो कंटेनर का लॉक टूटा हुआ था और उसमें से तीन बॉक्स चोरी हो चुके थे।
कार्रवाई जारी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चोरी की बाइकों का इस्तेमाल वह ट्रक कटिंग की घटनाओं को अंजाम देने में करते थे। फिलहाल, आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इंदौर, शकील अंसारी