इंदौर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, शेयर मार्केट के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी

राजगढ़ के तीन आरोपियों को बाणगंगा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये आरोपी शेयर मार्केट का डाटा चोरी करने के बाद अलग फर्जी शेयर मार्केट संचालित कर लोगों को ठग रहे थे।

Indore News: इंदौर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जहां बाणगंगा थाने की पुलिस ने फर्जी तरीके से शेयर मार्केट का डाटा चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी डाटा चोरी कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे। पुलिस को इन आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड के साथ एक कार भी बरामद हुई है।

राजगढ़ के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

बाणगंगा पुलिस थाने में हरियाणा के रहने वाले एक फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस से शिकायत में कहा था कि उसके साथ कुछ लोग शेयर मार्केट के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने शिकायत में मिले नंबर की लोकेशन ट्रेस कराई। जिसके बाद पुलिस ने राजगढ़ के रहने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। ये आरोपी शेयर मार्केट का डाटा चोरी करने के बाद अलग फर्जी शेयर मार्केट संचालित कर लोगों को ठग रहे थे।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट