Fri, Dec 26, 2025

इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

Indore News : इंदौर की आजाद नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां रात्रि चेकिंग के दौरान 70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है। जिससे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले माफियों में हड़कंप मच गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जिनसे कई सारे खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

जानें पूरा मामला

बता दें कि इंदौर पुलिस अवैध नशा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीती रविवार रात आजाद नगर पुलिस द्वारा मूसाखेड़ी चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर यहां सप्लाई की जाने वाली है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मूसाखेड़ी से आर.टी.ओ रोड से 4 लोग नीरज ठाकुर, दीपक, कृष्णपाल और केशव को 4 व्हीलर वाहन के साथ पकड़ कर तलाशी ली गई।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट