Mon, Dec 29, 2025

हाई अलर्ट के बीच हथियारों का जखीरा बेचने आया तस्कर गिरफ्तार, 10 पिस्टल व ज़िंदा राउंड जब्त

Written by:Atul Saxena
Published:
मध्य प्रदेश में भी हाई अलर्ट है पुलिस और प्रशासन केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर मॉंकड्रिल की तैयारी में है ऐसे में पुलिस ने हथियार तस्कर को पकड़कर अपनी सतर्कता जाहिर की है
हाई अलर्ट के बीच हथियारों का जखीरा बेचने आया तस्कर गिरफ्तार, 10 पिस्टल व ज़िंदा राउंड जब्त

Indore News : पहलगाम हमले के बाद से पूरे देश में हाई अलर्ट है पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हर अवांछित गतिविधि और संदिग्ध व्यक्ति पर नजर बनाये हुए है इसी क्रम में इंदौर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जो हथियारों का जखीरा लेकर आया था और ग्राहकों का इन्तजार कर रहा था।

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बड़वानी जिले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकडे गए आरोपी से पुलिस ने 10 पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर के तीन इमली चौराहा पर एक बाइक सवार बदमाश हथियारों का जखीरा लेकर आया है और बेचने के लिए ग्राहकों का इन्तजार कर रहा है।

आरोपी के पास मिली 10 अवैध पिस्टल 

सूचना पर पुलिस की टीम ने बाइक सवार बदमाश की घेराबंदी कर पकड़ लिया,  तलाशी लेने परआरोपी के पास से दस पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया,  पुलिस द्वारा आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम हिरमल चौहान निवासी बड़वानी जिले का होना बताया।

पुलिस तलाश रही नेटवर्क 

पुलिस ने बताया कि आरोपी बहुत अधिक पढ़ा लिखा नहीं है, उसने पूछताछ में बताया है कि वो अलग अलग जगह से हथियार खरीदकर लाता है और फिर बेचता है पुलिस उसका नेटवर्क पता कर रही है और ये भी पता लार रही है कि वो इंदौर में किसे अवैध हथियार बेचने आया था ।