Sat, Dec 27, 2025

इंदौर पुलिस की कार्रवाई, चेन स्नेचिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार; लाखों के सामान जब्त

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
मध्य प्रदेश का इंदौर जिला हमेशा ही मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी डकैती के मामले सामने आते हैं, तो कभी नशे में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है।
इंदौर पुलिस की कार्रवाई, चेन स्नेचिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार; लाखों के सामान जब्त

Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से खबर सामने आई है, जहां 3 थाना क्षेत्रों में पिछले दो दिनों में हुई चार चैन स्नेचिंग की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में भोपाल के इनामी बदमाश धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 14 तोला से अधिक सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 12 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि इंदौर के राऊ, राजेंद्र नगर और एरोड्रम थाना क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों में चार चैन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थीं। जिसे गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया।

आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि आरोपी अकेले पैदल जा रही महिलाओं को ही निशाना बना रहा था और गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो जाता था। जब तक किसी को समझ आता था, तब तक काफी ज्यादा देर हो जाती थी। हालांकि, सभी पीड़ित महिलाओं ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

डीसीपी ने कही ये बात

डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही कई अपराध दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसपर चोरी सहित अन्य कई विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर, शकील अंसारी