Indore पुलिस ने की कार्रवाई, दूध एजेंसी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

अमूल दूध एजेंसी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर पुलिस ने आमजन के लिए एक चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें इस तरह की धोखाधड़ी में फंसने वालों से तत्काल पुलिस से संपर्क करने को कहा गया है।

Indore News: इंदौर के तेजाजी नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी द्वारा अमूल दूध की एजेंसी दिलवाने के नाम पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी। आरोपी के द्वारा व्यक्तिगत रूप से एग्रीमेंट कर रुपए ले लिए जाते थे और लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जाता था। वहीं पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पीड़ितों ने दर्ज कराई थी शिकायत

पिछले दिनों कुछ पीड़ितों के द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एक व्यक्ति है, जो अमूल दूध की एजेंसी दिलवाने के नाम पर व्यक्तिगत रूप से एग्रीमेंट करता है और पैसा लेकर फरार हो जाता है। पूरे मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मूलरूप से लसूडिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस की पूछताछ जारी

डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि तीन फरियादियों के द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने अमूल दूध एजेंसी दिलवाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 18 लाख रुपए ले लिए हैं और समय रहते आरोपी के द्वारा एजेंसी भी नहीं दिलाई गई। वहीं अब पैसे देने में आनाकानी भी कर रहा था। मामले की जांच की गई तो इसमें यह बात भी सामने आई की विशाल सहित अन्य दो लोग एक महिला के साथ भी अमूल दूध एजेंसी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है, जिसके आधार पर आरोपी आनंद को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने आमजन के लिए लिखी चिट्ठी

अमूल दूध एजेंसी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर पुलिस ने आमजन के लिए एक चिट्ठी भी लिखी है। इसमें कहा गया है कि अगर इसी प्रकार किसी अन्य के साथ धोखाधड़ी हुई है तो वह तेजाजी नगर पुलिस थाने पर संपर्क कर सकता है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News