MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

Indore पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Published:
लसूड़िया थाना पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी किस नियत से अवैध फायर आर्म्स लेकर घूम रहा था इस बात की जानकारी भी निकाली जा रही है।
Indore पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। आए दिन चेकिंग के दौरान अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। इसी बीच जिले की लसूड़िया थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, पुलिस ने चेकिंग के दौरान घेरा बंदी करते हुए देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले की जानकारी इलाके के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने देते हुए पूरी घटना विस्तार से बताई।

पुलिस की पूछताछ जारी

खजराना निवासी साहिल खान को लसूड़िया थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोककर तलाशी ली। इस दौरान आरोपी साहिल के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिली। मामले में अधिक जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी साहिल के पास से बरामद अवैध पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस का जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी किस नियत से अवैध फायर आर्म्स लेकर घूम रहा था इस बात की जानकारी भी निकाली जा रही है। वहीं पुराने अपराधों को लेकर एडिशनल डीसीपी ने कहा कि साहिल के अपराधों को लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Indore

आमतौर पर थाना स्तर पर लगाई जाने वाली रूटीन चेकिंग में कभी-कभी आदतन अपराधी भी पुलिस के हाथ आते हैं। थाना लसूडिया के हाथ आया आरोपी साहिल भी इसी रूटीन चेकिंग का एक हिस्सा है- अमरिंदर सिंह, एडिशनल डीसीपी जॉन 2।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट