Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी से आम जनता खासी परेशान नजर आ रही है। घटना को रोकने के लिए पुलिस भी लगातार कार्यवाई कर रही है, उसके बावजूद वाहन चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है। इसी बीच तुकोगंज पुलिस ने एक वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है।
ये है पूरा मामला
दरसअल, पूरी घटना इंदौर की तुकोगंज थाना क्षेत्र की है, जहां पलासिया क्षेत्र में रहने वाले फरयादी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक चोरी हो गई है। वहीं, रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगलना शुरू किया तो उसमें दो बदमाश वाहन ले जाते हुए दिखे, जिसके आधार पर पुलिस ने सूरज जाटव निवासी लाल का बगीचा बड़ा कुआं के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सूरज ने अपने दोस्त रोहित के साथ चोरी करना कुबूल किया। साथ ही पुलिस द्वारा उम्मीद भी जताई जा रही कि आरोपी से और भी चोरी के अन्य वाहन जब्त हो सकते हैं। आपको बता दें पूर्व में आरोपी सूरज द्वारा बाणगंगा थाना क्षेत्र में नकबजनी की घटना को अंजाम दे चुका है। फिलहाल रोहित अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट