Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। जिस कारण लोगों में काफी ज्यादा खौफ है। वह अपने आप को घर से बाहर असुरक्षित महसूस करते हैं। आलम यह है कि बदमाशों द्वारा पुलिस को खुलेआम चुनौती भी दी जाती है। हालांकि, पुलिस भी लगातार नशे के कारोबार चोरी जैसे मामलों को जड़ से मिटाने के लिए लगातार अभियान चलाती रहती है। इसके बावजूद, अपराधियों के कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार बदमाशों द्वारा शहरों में दिनदहाड़े लोगों को परेशान किया जाता है। चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है।
इसी बीच दिवाली के अवसर पर इंदौर से बाहर की रहने वाली पीड़िता ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।
लसूड़िया का मामला
दरअसल, मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। जब कॉलेज में एडमिशन दिलाने के बहाने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। जिसपर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया और मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
एडिशनल डीसीपी ने दी ये जानकारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर से बाहर की रहने वाली पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपी ने कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर पीड़िता के साथ बुरा कर्म को अंजाम दिया है। जिसपर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर, शकील अंसारी