इंदौर पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का करना बताया गया, घटना में एक बाल अपचारी है।

indore police

Indore News : इंदौर के थाना मल्हारगंज में चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने सोने की चेन झपटकर लूट की घटना को अंजाम दिया था आरोपियों के कब्जे से कल 1 लाख 50 हजार रुपए का मश्रुका पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मेकेनिक का काम करता है और आवारा किस्म का है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को फरियाद दिया जो कि अपनी नातिन के साथ पैदल जा रही थी तभी महेश नगर गुलाब पार्क के गेट के सामने जा रहीं थी तभी दो अज्ञात लड़के आए जो की मोटरसाइकिल पर सवार थे पीछे बैठे लड़के ने फरियादिया के गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीनी और मौके से फरार हो गए घटना में शिकायत के बाद मल्हारगंज थाने में मुकदमा दर्ज का अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की सीसीटीवी कैमरे और मुखबीर की मदद से सामने आए मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर दो बदमाशों की पहचान की गई दोनों शातिर बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का करना बताया गया,घटना में एक बाल अपचारी है।

एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने एक लाख 50 हजार का माल गाड़ी सहित जप्त किया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News