MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

इंदौर पुलिस ने हत्या के मामला का किया खुलासा, चिप्स की पैकेट की मदद से पकड़े गए आरोपी

Published:
इंदौर पुलिस ने हत्या के मामला का किया खुलासा, चिप्स की पैकेट की मदद से पकड़े गए आरोपी

Indore News: इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों पन्नी बिनने वाले शख्स की दो आरोपियों ने पत्थर मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपी अपने गांव भाग गए थे। लेकिन पुलिस को एक चिप्स के पैकेट पर बार कोड की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

ये है पूरा मामला

एक दिन पूर्व तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला समीप वाइन शॉप के पीछे एक व्यक्ति की खून से लथपथ शव मिला था। जहां अज्ञात आरोपियों ने सर को पत्थर से कुचलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मृतक की पहचान गोपाल राजपूत, देवास के रूप में की थी। वहीं पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। जहां पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। आरोपियों को एक चिप्स के पैकेट पर मिलने से उसके बार कोड की जांच साइबर टीम से करवाई तो पुलिस उसके यूपीआई ट्रांजैक्शन से आरोपियों तक पहुंची और उनको गिरफ्तार किया। एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी खरगोन जिले के रहने वाले है। जब मृतक ने खाने के पैसे मांगे थे तब आरोपीयो ने इस घटना को आक्रोश में आकर अंजाम दिया था।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट