Indore News: इंदौर जिले में अवैध शराब की तस्करी, अवैध मादक पदार्थ सबंधी प्रकरणो में आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही हैं। इसी सिलसिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान क्राइम ब्रांच और हीरा नगर थाना पुलिस ने संय़ुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसमें 198 लीटर शराब थी।
करीब 69 हजार 3 सौ रुपए कीमत की शराब
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना हीरा नगर क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी की जा रही हैं। जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर एक योजना के तहत घेराबंदी कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें नरेंद्र सूर्यवंशी उम्र 29 साल निवासी गोरी नगर इंदौर और धर्मेंद सरोज उम्र 42 साल निवासी 28/6 परदेशीपुरा इंदौर को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से करीब 69 हजार 3 सौ रुपए कीमत की शराब बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी भानगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के पास अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना हीरा नगर में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट