Indore News : पेट्रोल – डीजल में मिलावट का बड़ा खुलासा, 5 टैंकर जब्त

Atul Saxena
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मिलावटखोरी के एक बड़े मामले का खुलासा गुरुवार को इंदौर पुलिस (Indore Police) ने किया है। पूरा मामला इंदौर (Indore News) की महू तहसील के किशनगंज थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस द्वारा पेट्रोल – डीजल में मिलावटी केमिकल पदार्थ होने की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देकर 5 टैंकर जब्त कर पेट्रोल पंप मैनेजर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि पम्प मालिक समेत दो लोग फरार हैं।

मिलावटखोरों पर कार्रवाई की कड़ी में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) में अन्य केमिकल मिलाकर करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी मामले में इंदौर की ग्रामीण पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही कर 5 टैंकर जब्त कर बड़ी मात्रा में केमिकल भी जब्त किया है।

Indore News : पेट्रोल - डीजल में मिलावट का बड़ा खुलासा, 5 टैंकर जब्त
दरअसल, इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी पुनीत गहलोत द्वारा टीम गठित कर किशनगंज थाना क्षेत्र में स्थित एम.पी.मुंबई ऑटो पेट्रोल – डीजल पंप, महू रोड पर दबिश देकर अनलोड होते हुए टैंकर को पकड़ा गया। वही मौके पर मौजूद ड्रायवर सुरेश से जब पूछताछ की गई तो उसने मिलावट खोरी के पूरे मामले का खुलासा कर दिया। जिसके बाद अन्य विभागों को भी पुलिस ने सूचित कर मौके पर बुलाया गया और सैंपल लेकर जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें – Ladli Laxmi Utsav : हर साल बड़े स्तर पर मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी दिवस, CM Shivraj ने की कई बड़ी घोषणाएं

एसपी पश्चिम महेशचंद्र जैन ने बताया कि जांच के बाद शिवम इंडस्ट्रीज पीथमपुर पर दबिश के दौरान मैनेजर चंद्र प्रकाश पांडे को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ पर अन्य टैंकरों के बारे में पता चला जिनमें से कुल 5 टैंकरों को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें – Video : दुर्गा नवमी पर CM शिवराज के घर पधारी नन्हीं कन्याएं, कन्या पूजन कर कराया भोज

वहीं पेट्रोल – डीजल मिलावटखोरी को लेकर पुलिस द्वारा अभी तक सुरेश कुशवाहा व मैनजर चंद्र प्रकाश पांडे को गिरफ्तार किया गया है तो वही मालिक विजय कुमार मूंदड़ा व राकेश अग्रवाल फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें – Video : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रभु श्रीराम से की स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम की तुलना

बताया ये भी जा रहा है कि पेट्रोल में फ्लैश फाइल तो डीजल में रबड़ प्रोसेस केमिकल मिलाया जाता था। दोनों ही केमिकल की दुर्गंध नहीं आती है ऐसे में ग्राहकों को किसी भी तरह का कोई अंदेशा नहीं होता था। वही पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि मिलावटखोरी का खेल केवल भारत पेट्रोलियम के पंपों पर ही चलता है क्योंकि वहां पर किसी भी तरह की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मशीनरी का उपयोग नहीं होता है लिहाजा, ऐसे पंप पर पेट्रोल से जुड़े उपकरण आसानी से खुल जाते थे और मिलावटखोरी के टैंकर वहां खाली कराए जाते थे जिससे करोड़ों रुपए की राजस्व की चपत सरकार को लगाई जा रही थी। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है और आगे कई बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News