इंदौर पुलिस ने पकड़ा एलोपैथी दवाइयों से नशे बनाने वाला गिरोह, डेढ़ करोड़ का नशीला पाउडर जब्त

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है जिसमें करीबन डेढ़ करोड़ का नशीला पाउडर पुलिस ने पकड़ है, यह इंदौर के युवाओं में खपाया जाने वाला था, खास बात यह है कि पूरे आपरेशन में पुलिस ने नशेड़ियों से लिंक जोड़ते हुए इस मामलें का खुलासा किया है, इस गोरखधंधे में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है वह यह पाउडर तैयार करते थे फिर उसे बाजार में खपाते थे, पुलिस ने करीब 151 किलो पावडर और 4 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। पुलिस ने जांच के लिए पावडर के सैंपल लैब में भेजे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि नशे के इस कारोबार में भी मिलावट की जताई थी। वही इस धंधे में लिप्त आरोपियों ने माल बनाने के लिए बाकायदा आफिस भी ले रखा था। आरोपियों के ऑफिस से पुलिस ने करीब 151 किलो नशीला पावडर और 4 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। साथ ही नोट गिनने की मशीन, एक मिक्सर, बड़े टब, प्लास्टिक ड्रम, मास्क और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन भी जब्त की है।

यह भी पढ़ें… MP News: खुशखबरी! जल्द ही प्रदेश के सड़कों पर चलेंगी पर्यटक टैक्सी, ऐसे कर पाएंगे बुकिंग  

पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर के कुछ हिस्सों में नशीला पाउडर बिकता है, जिसे लेने के बाद कई बदमाश घटनाओं को अंजाम देते है, पिछले दिनों कई घटनाओं में पकड़े गए आरोपियों की जांच में भी यह बात सामने आई कि उन्होंने नशीला पाउडर खाकर वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद जांच में यह बात सामने आई कि यह पाउडर बेहद कम दाम में शहर के अलग अलग इलाकों में मिलता है, पुलिस के लिए यह जानकारी काफी अहम थी जिसके बाद जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाई और नशेड़ियों की धरपकड़ की और उनसे पूछताछ की, नशेड़ियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस इस धंधे में लिप्त आरोपियों तक पहुंची, पुलिस ने रणनीति बनाकर जब पाँच आरोपियों को दबोचा तो इनसे पूछताछ की तो जो जानकारी सामने आई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur