इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने ऐसे दो शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो कि एक एप्प के माध्यम से किराये से कार लेकर उसे बेचने गिरवी रखने या किराए पर चलाने का काम किया करता था वही पुलिस ने आरोपियों से दस फोर व्हीलर वाहन बरामद किए है, फरियादी द्वारा दी गई कार में लगा जीपीएस डिएक्टिवेट होने पर शंका हुई और पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस को फरियादी भवन सक्सेना ने शिकायत की गई थी कि एप के माध्यम से अपनी मारूती सुजुकी बलेनों कार किराए से चलवाता हूँ, जिसको app पर रजिस्टर्ड कर रखी थी वही एप्प के माध्यम से सदर बाजार निवासी मोइनुद्दीन नाम के व्यक्ति द्वारा बुकिंग की गई थी उसके बाद फरियादी को मोइनुद्दीन की तरफ से एक दिन और गाड़ी का समय बढ़ाने को कहा गया।

ऐसे देते थे आरोपी अपराध को अंजाम
फरियादी ने जब अपनी कार वापस मांगी तो आरोपी टाल-मटोल करने लगे, जिसके बाद फरियादी पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने जब छानबीन की तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने दो आरोपी हनीफ और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर किराए से ली हुई करीब दस फोर व्हीलर बरामद की जो कि ग्रामीण इलाकों में में भोले भाले किसानों को सस्ते दामों में बेच दी गई थी। पुलिस ने मामलें की जांच की तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी हनीफ और मोइनुद्दीन एप्प से गाड़ी बुक करते और फिर उसे गिरवी रख देते या बेच देते। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।