इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -
indore police

Indore Crime News : इंदौर में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने की नियत से घूम रहे बदमाश को लसूड़िया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल व एक कट्टा मिला पिस्टल की मैगजीन में 32 बोर का व 315 बोर का एक जिन्दा कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि पुलिस कमिश्नर इन्दौर मकरंद देउस्कर और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर मनीष कपूरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। बनाई गई पुलिस टीम को मुखिबर द्वारा सूचना मिली कि सुख संपदा कॉलोनी महालक्ष्मी नगर इन्दौर के पास कुछ व्यक्ति अवैध हथियार बेचने के लिये खडे हैं। मुखबिर की सूचना पर एक टीम का गठन कर सुख संपदा कॉलोनी महालक्ष्मी नगर इन्दौर पहुंचे जहां मुखिबर के बताए हुलिये अनुसार, तीन व्यक्ति एक मोटर साईकिल के पास खाली मैदान में खडे हुए थे पुलिस को आता देख आरोपी भगाने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को हमराह फोर्स की मदद से पकडा गया तथा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पवन पिता मुकेश साहू निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग सर्वानंद नगर इऩ्दौर का होना बताया गया। बदमाश की खडी मोटर साईकिल पर पिंक कलर की थैली टंगी थी जिसकी तलाशी लेने पर उसमें एक पिस्टल व एक कट्टा मिला पिस्टल की मैगजीन में 32 बोर का एक जिन्दा कारतूस व 315 बोर का एक जिन्दा राउण्ड मिला।

aaropi

illegal arms

पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तब उसने बताया कि मैं अपने दोस्त सौरभ मीणा व उसके दोस्त के साथ यह दोनों हथियार किसी व्यक्ति को बेचने आया था। जिसकी जानकारी सौरभ को है आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर दोनों हथियार को जप्त कर लिया है साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News