Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर भर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि यह बैठक आगामी त्योहार ईदमिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी, विश्वकर्मा पूजा और राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है।
पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि ईदमिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए बैठक बुलाई गई थी। त्योहार के दौरान जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इससे शहर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके। इसके अलावा, राष्ट्रपति 18 सितंबर को इंदौर आने वाली है। जिनके आगमन को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए जाएंगे।
ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी निगरानी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि शहर में 5 मिनी कंट्रोल रूम और एक बड़ा मेजर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। पूरे शहर में ड्रोन कैमरे की मदद से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की भारी बल तैनात रहेगी, ताकि कोई असामाजिक तत्व गलत गतिविधियों को अंजाम ना दे सके। साथ ही जनता से यह अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर फैलने वाले भ्रामक पोस्ट से सावधान रहे। अगर उन्हें अपने आसपास कुछ भी गलत नजर आता है, तो तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे। जिससे समय पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
इंदौर, शकील अंसारी