इंदौर : ‘की एंड का’ स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, पार्लर के नाम पर चल रहा था देह व्यापार

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में पुलिस ने पार्लर की आड़ में देह व्यापार का बिजनेस करने स्पा सेंटर में छापा मारा है, यह कार्रवाई भंवरकुआं पुलिस ने की। बताया जा रहा है कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी ‘की एंड का’ स्पा सेंटर में स्पा के नाम पर अनैतिक कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा, यहाँ आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां मिले। खास बात यह है कि स्पा सेंटर में पुलिस के हाथ लगे मोबाईल में युवकों के साथ कई आपत्तिजनक मैसेज लगे है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें… UP Weather : 35 जिलों में आंधी, भारी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी, हो चुकी 22 लोगों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के भंवरकुआं के  टॉवर चौराहे पर स्थित साहिल अपार्टमेंट के दूसरे माले पर ‘की एंड का’ फ्यूचर लुक स्पा नाम से एक स्पा सेंटर संचालित हो रहा था। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि यहां अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की तो स्थिति स्पष्ट हो गई। जिसके बाद टीम ने यहां दबिश दी। जहां युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। इस दौरान कुछ युवक पुलिस को चकमा देकर ‌वहां से भाग निकले। यहां से तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इसमें स्पा सेंटर की महिला मैनेजर भी शामिल है। स्पा सेंटर के संचालक का नाम विजय कुमार सामने आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में युवतियों से पूछताछ कर और भी जानकारी निकाल रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News