Indore News : जबलपुर न्यायालय के आदेश और वरिष्ठ अधिकारियों से मिले दिशा-निर्देशों के बाद इंदौर ट्रैफिक पुलिस लगभग पूरे शहर में हेलमेट ना लगाने वाले और चार पहिया वाहन चालक जो कि सीट बेल्ट ना लगाते हों, उनको लेकर मुहिम शुरू की गई है। जिसका मकसद एक आम वाहन चालक को सीट बेल्ट और हेलमेट की उपयोगिता को बताना है और जरूरत पड़ने पर चालानी कार्रवाई करना है।

25 वाहनों के कटे चालान
दरअसल, पलासिया रोड पर ट्रैफिक सूबेदार काजिम अली रिजवी के साथ कांस्टेबल्स और हेड कांस्टेबल्स सुबह से ही सड़कों पर नजर आए। जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद पुलिस ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को रोककर समझाइस दी। इसके साथ-साथ चालानी कार्रवाई भी की। बता दें कि पुलिस ने करीब 25 वाहनों के चालान काटे हैं।
पिछली नंबर थी प्लेट फोल्ड
इस दौरान कुछ दो पहिया वाहन ऐसे भी सामने आए, जिनकी पिछली नंबर प्लेट फोल्ड थी। ऐसी नंबर प्लेटों को क्यों लगाया गया, इसको लेकर ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक की मंशा ट्रैफिक के सिग्नल तोड़ने की होती है। जिसके चलते इस तरह के नंबर प्लेट लगाई जाती है। मुहिम के दौरान कुछ छोटे-मोटे विवाद भी सामने आए।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट