Indore News : मध्य प्रदेश में अपराधों की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई हैं। इसी क्रम में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है, पकडे गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 पिस्टल और दो देशी कट्टे एक चाकू ओर 3 ज़िंदा कारतूस बरामद किए है।
डीसीपी ने पकड़े गए आरोपियों को लेकर बताया कि कुछ दिनों पहले आरोपियों के द्वारा अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर अवैध फायर आर्म्स के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
क्या है पूरा मामला
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 03 व्यक्ति हथियारों के साथ बड़ी वारदात करने की नियत से MR 4 स्थित लक्ष्मीबाई रोड पर घूम रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान से आरोपी अप्पू उर्फ अभय ठाकुर, नितेश चौधरी और लक्की ठाकुर को पकड़ा गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3 देशी (32 बोर) पिस्टल, 2 देशी (12 बोर) कट्टे, 03 जिन्दा कारतूस, और धारदार चाकू मिला है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की नियत से वहां पर खड़े हुए थे।
पूछताछ में जुटी पुलिस
डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने पकड़े गए आरोपियों को लेकर पूर्व में एक विवाद होना और इस विवाद में आरोपियों के द्वारा पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने की नीयत से अवैध फायर आम खरीदे थे। अवैध हथियार के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने के बाद पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट