Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लगातार नए-नए इनोवेशन किए जा रहे हैं। अब महाकाल लोक की तर्ज पर इंदौर में राजवाड़ा के सामने अहिल्या लोक का निर्माण स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा किया जाने वाला है। इसको लेकर योजना भी तैयार कर ली गई है। लेकिन योजना सामने आने के बाद कई व्यापारी इसके विरोध में उतर आए हैं।
बताया जा रहा है कि राजवाड़ा के सामने अहिल्या लोक का निर्माण होगा ऐसे में पूरे मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी और सिर्फ पैदल आने जाने के लिए रास्ता बनाया जाएगा जिससे लोग आ जा सकेंगे। ये निर्णय व्यापारियों के गले नहीं उतर रहा है क्योंकि राजवाड़ा के आसपास कई बाजार मौजूद है जहां भारी भीड़ रहती हैं। दूर-दूर से लोग शॉपिंग करने के लिए इन बाजारों में आते हैं।
ऐसे में अगर रास्तों को बंद कर दिया जाएगा तो लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं व्यापास में भी मद्दी आ जाएगी क्योंकि ज्यादा लोग इतना पैदल नहीं चल पाते हैं। राजवाड़ा के आसपास रेडीमेड मार्केट, सराफा बाजार, पिपली बाजार, बर्तन बाजार, यशोदा माता मंदिर, शीतला माता जैसे कई बड़े बाजार मौजूद हैं।
जहां का रास्ता राजवाड़ा से ही कनेक्टेड है। लोगों को इन बाजारों में जाने के लिए राजवाड़ा से होकर ही जाना पड़ता है। लेकिन अगर इन रास्तों को बंद कर डायवर्ट कर दिया गया तो काफी ज्यादा परेशानी लोगों को झेलना पड़ेगी। इस वजह से व्यापारी संघ निर्णय सामने आने के बाद विरोध जता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इंदौर रिटेल गारमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन द्वारा बताया गया है कि प्रस्तावित अहिल्या लोक निर्माण में राजवाड़ा से सर्राफा की ओर जाने वाले रास्ते बंद करने का फैसला लिया गया है जो कि ग्राहक और व्यापारी दोनों के लिए परेशानी वाला साबित होगा। इसको लेकर हम इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलकर बात करेंगे। क्योंकि यह ग्राहकों को परेशानी देने के साथ-साथ व्यापार में भी मद्दा हो जाएगा।