इंदौर : निशानेबाज युवती ने की ठगी, अपने कोच सहित दोस्तों को ही बनाया शिकार

kukshi

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर की निशानेबाज सपना सोनवने के लोगों के साथ ठगी करने के मामलें सामने आए है,  सपना ने अपने साथियों को ही चूना लगा दिया, उसने ज्वेलरी मार्केट में निवेश के नाम पर अपने ही कोच, बिजनेसमैन और दोस्तों को लाखों रुपए ठगे। सपना ने यह कहकर सभी को अपने झांसे में फँसाया कि अच्छा रिटर्न मिलेगा। उसने 15 लोगों से 2-2 लाख रुपए ले लिए। लेकिन 3 साल बाद भी ना तो प्रॉफिट दिया और ना ही पैसे लौटाए। एक पुलिसकर्मी का बेटा भी सपना की ठगी का शिकार हुआ, जिसने बुधवार को उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई। सपना ने इन पैसों से एक फ्लैट और कारे खरीदी।

यह भी पढ़ें…. दिल्ली और केरल के बाद Monkeypox ने दी इस राज्य में दस्तक, व्यक्ति में मिलें वायरस के लक्षण, जानें

सपना तीन साल से वीर रायफल शूटिंग सोसाइटी में ट्रेनिंग ले रही थी। इस दौरान उसने नेशनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया था। ट्रेनिंग के दौरान उसने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाया उसने अपने कोच से भी दो लाख रुपए निवेश के नाम पर लिए। वहीं अपने साथियों को भी निवेश पर अच्छे रिटर्न दिलाने का दावा किया। वही पुलिसकर्मी का बेटा भानु भी उसके संपर्क में आया जिसके बाद सपना ने उससे भी 2 लाख रुपये लिए, वही जब लोगों को रिटर्न नहीं मिला तो उन्होंने सपना से बात की लेकिन सपना बजाए कोई जवाब देने के फरार हो गई, जिसके बाद भानु ने मामला दर्ज करवाया,  पुलिस पता लगा रही है कि पिछले तीन साल में उसने और किन लोगों से निवेश के नाम पर ठगी की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur